मुंबई में निवेशक और कारोबारी सुशील केडिया के खिलाफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने बड़ा कदम उठाते हुए शनिवार को उनके दफ्तर में जमकर तोड़फोड़ की। दरअसल, सुशील केडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए लिखा था कि वह मराठी नहीं सीखेंगे। उन्होंने मनसे प्रमुख राज ठाकरे को टैग करते हुए कहा, “आपके सैकड़ों कार्यकर्ता चाहे जितनी भी धमकियां दें, मैं धाराप्रवाह मराठी नहीं बोल पाऊंगा। धमकी नहीं, प्यार लोगों को जोड़ता है।”
इस बयान के बाद मनसे कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और केडिया के ऑफिस में पहुंचकर तोड़फोड़ कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। इस घटना के कुछ ही देर बाद सुशील केडिया ने एक वीडियो जारी कर माफी भी मांगी।
मनसे नेता संदीप देशपांडे ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर महाराष्ट्र में मराठी का अपमान किया गया तो इसका करारा जवाब मिलेगा। वहीं, एनसीपी नेता छगन भुजबल ने भी केडिया की आलोचना करते हुए कहा कि जो लोग कहते हैं कि वे मराठी नहीं बोलेंगे, उन्हें विदेश जाकर अंग्रेजी बोलनी चाहिए।

