मुंबई में आयोजित एक भव्य पक्ष प्रवेश समारोह में गढ़चिरौली और चंद्रपुर जिलों से आए 400 से अधिक सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) की सदस्यता ग्रहण की। नरीमन पॉइंट स्थित महिला विकास मंडल में हुए इस आयोजन में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता नवाब मलिक, एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे, विधायक धर्मरावबाबा आत्रम और विधायक शिवाजीराव गर्जे सहित कई बड़े नेता मंच पर उपस्थित थे। यह समारोह आगामी जिला परिषद और नगरपालिका चुनावों से पहले विदर्भ क्षेत्र में पार्टी के बढ़ते प्रभाव और जनसमर्थन को दर्शाता है।
पार्टी में शामिल हुए अधिकांश कार्यकर्ता आदिवासी और दुर्गम क्षेत्रों से आते हैं। ये सभी धर्मरावबाबा आत्रम के जनसेवा, विकास कार्यों और रोजगार सृजन के प्रति समर्पण से प्रेरित होकर एनसीपी में शामिल हुए। कार्यक्रम में शामिल प्रमुख नामों में नितेश नरोटे, लक्ष्मण वेलादी, स्वामी गोदारी, चंद्रया दुर्गम, महेश आडे, श्रीमती नूतन रेवतकर और कई अन्य शामिल हैं।

