देशभर में इस बार समय से पहले मॉनसून पहुंचने के चलते कई राज्यों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। खासकर हिमाचल प्रदेश में भारी तबाही मची हुई है।
सोमवार से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार के लिए पूरे राज्य में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। बारिश के कारण ब्यास नदी में अतिरिक्त पानी छोड़ना पड़ा, जिससे नदी उफान पर है और फ्लैश फ्लड (अचानक बाढ़) की आशंका जताई जा रही है।
मंडी जिला सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, जहां 139 सड़कें बंद हो गई हैं और 314 पावर ट्रांसफॉर्मर ठप हो गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र गोहर (199), मंडी-II (79) और जोगिंदर नगर (18) हैं। मंडी जिले में बादल फटने की घटना में चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं।
हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (HPSDMA) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पूरे राज्य में 259 सड़कें बंद हैं, 614 बिजली के डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर और 130 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं।
वहीं दूसरी ओर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी पिछले हफ्ते मॉनसून की दस्तक से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली में और बारिश होने की संभावना है।

