भगवान श्री जगन्नाथजी की 148वीं ऐतिहासिक रथयात्रा का आयोजन इस वर्ष भी अहमदाबाद में अत्यंत शांति और सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अद्भुत सफलता का श्रेय शहर की सजग और समर्पित पुलिस व्यवस्था को दिया गया, जिसे देखते हुए श्री जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा अहमदाबाद शहर पुलिस आयुक्त जी.एस. मलिक समेत सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
श्री जगन्नाथ रथयात्रा अहमदाबाद की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है और इस पर्व की निर्विघ्न और सौहार्दपूर्ण सम्पन्नता सुनिश्चित करना पुलिस विभाग की एक बड़ी जिम्मेदारी रही है। इस जिम्मेदारी को पूरी कुशलता और सतर्कता से निभाने वाले पुलिस अधिकारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
सम्मानित किए गए अधिकारियों में पुलिस कमिश्नर जी.एस. मलिक, ट्रैफिक जेसीपी एन.एन. चौधरी, जॉइंट पुलिस कमिश्नर नीरजकुमार बडगुजर, शहर के सभी डीसीपी, एसीपी, और पीआई शामिल हैं। इस अवसर पर अहमदाबाद की मेयर पतिभावेन जैन और विधायक इमरान खेड़ावाला भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस सम्मान समारोह ने यह स्पष्ट कर दिया कि शहर की कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस बल की निष्ठा और सतर्कता को समाज न केवल देखता है, बल्कि सराहता भी है। रथयात्रा जैसे बड़े आयोजनों में पुलिस की सक्रिय भूमिका नागरिकों के विश्वास को और मज़बूत करती है। शांतिपूर्ण आयोजन की यह मिसाल भविष्य के आयोजनों के लिए एक प्रेरणा साबित होगी।

