सोनम वांगचुक की संस्था SECMOL का FCRA रजिस्ट्रेशन रद्द, केंद्र की बड़ी कार्रवाई
केंद्र सरकार ने लद्दाख के पर्यावरणविद और सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की संस्था SECMOL (Students’ Educational and Cultural Movement of Ladakh) का FCRA रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। यह कदम विदेशी फंडिंग के नियमों के उल्लंघन के आरोप में उठाया गया है। इस निर्णय के बाद अब SECMOL को विदेशों से किसी प्रकार की आर्थिक सहायता प्राप्त करने की अनुमति नहीं होगी।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, संस्था ने विदेशी योगदान (विनियमन) अधिनियम 2010 के तहत तय दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया। हालांकि, वांगचुक समर्थकों का कहना है कि यह कार्रवाई उनके लद्दाख को संवैधानिक दर्जा दिलाने के आंदोलन से जुड़ी है।
बता दें कि हाल ही में वांगचुक लद्दाख के लिए Sixth Schedule के तहत स्वायत्तता और राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर अनशन और प्रदर्शन कर रहे थे।
सोनम वांगचुक को देशभर में पर्यावरण और शिक्षा क्षेत्र में उनके नवाचारों के लिए जाना जाता है। माना जाता है कि फिल्म ‘3 इडियट्स’ का किरदार ‘फुंसुख वांगड़ू’ उन्हीं से प्रेरित है।
इस कार्रवाई से लद्दाख आंदोलन को लेकर राजनीतिक बहस तेज़ हो गई है।

