अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड वॉर को लेकर बड़ा दावा सामने आया है। जर्मनी के प्रतिष्ठित अखबार फ्रैंकफर्टर आलगेमाइने साइटुंग (FAZ) की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने के लिए चार बार कॉल किया, लेकिन पीएम मोदी ने फोन उठाने से इंकार कर दिया।
अखबार की रिपोर्ट की हेडलाइन थी — “Trump calls, but Modi doesn’t answer”। रिपोर्ट में लिखा गया कि ट्रंप अब तक चीन, कनाडा, मैक्सिको और यूरोपीय संघ जैसे बड़े व्यापारिक साझेदारों पर दबाव डालकर समझौते करने में सफल रहे, लेकिन भारत के मामले में उनकी रणनीति असफल रही।
भारत का सख्त रुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी दबाव के बावजूद आयात शुल्क घटाने या व्यापारिक रियायतें देने से साफ इनकार कर दिया। रिपोर्ट में कहा गया कि मोदी सरकार ने घरेलू उद्योग और किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए अमेरिकी धमकियों और चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया।
क्यों नहीं झुकेगा भारत?
अखबार ने लिखा कि भारत जानता है कि एशिया में चीन की चुनौती का मुकाबला करने के लिए अमेरिका को भारत की आवश्यकता है। इसलिए भारत अमेरिकी शर्तों के आगे झुकने को बाध्य नहीं है। मोदी सरकार का यह आत्मविश्वास दर्शाता है कि भारत अब वैश्विक राजनीति में पारंपरिक दबाव से बाहर निकलकर स्वतंत्र और मजबूत भूमिका निभा रहा है।

