मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नहीं सूझ रहा… पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की भावुक चिट्ठी वायरल

भोजपुरी सिनेमा और राजनीति दोनों जगत में हलचल मच गई है, जब पावरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर एक भावुक और दर्दभरी चिट्ठी साझा की।

पति से दूरी और चुप्पी से टूटीं ज्योति सिंह

भोजपुरी सुपरस्टार और काराकाट से लोकसभा चुनाव लड़ चुके पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा कि वह कई महीनों से पति से बात करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन न तो कॉल्स का जवाब मिला और न ही मैसेज का।

ज्योति ने बताया कि वह पति से मिलने लखनऊ तक गईं, छठ पर्व के दौरान डिहरी में भी मुलाकात की इच्छा जताई, लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगी। यहां तक कि उनके पिता भी पवन सिंह से मिलने गए थे, मगर कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला।

“अब आत्मदाह के अलावा कोई रास्ता नहीं”

अपनी चिट्ठी में ज्योति सिंह ने लिखा –
“दुनिया का कौन सा बड़ा पाप मैंने किया है, जिसकी इतनी बड़ी सजा मुझे दी जा रही है? मेरे माता-पिता की इज्जत से खेला जा रहा है। अगर मैं आपके लायक नहीं थी तो शुरुआत में ही छोड़ देते, झूठा आश्वासन क्यों दिया? आपने मुझे लोकसभा चुनाव में साथ लाकर उस स्थिति में खड़ा कर दिया है, जहां से अब मुझे आत्मदाह के अलावा कोई रास्ता नहीं दिखता।”

हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह आत्मदाह जैसा कदम नहीं उठाएंगी, क्योंकि इसका बोझ उनके माता-पिता और परिवार पर आएगा।

“मैंने पत्नी धर्म निभाया, अब आपकी बारी है”

ज्योति ने आगे लिखा कि उन्होंने सात साल से लगातार संघर्ष किया और हमेशा पत्नी धर्म निभाया। अब पति का कर्तव्य है कि वह उनका साथ दें। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पवन सिंह ने अपने कई विरोधियों को माफ कर गले लगाया, लेकिन जब अपनी पत्नी की परेशानी बताने की बारी आई तो उन्हें ही दरकिनार कर दिया।