पुरानी दिल्ली स्टेशन का नाम बदलकर ‘महाराजा अग्रसेन स्टेशन’ किया जाएगा?

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र लिखकर ऐतिहासिक पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन’ रखने का अनुरोध किया है। यह पत्र 19 जून को लिखा गया था, जिसकी जानकारी अब सामने आई है।

मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि महाराजा अग्रसेन सामाजिक न्याय, समानता और जनकल्याण के प्रतीक माने जाते हैं। उनके विचार आज भी समाज में समरसता और सेवा की प्रेरणा देते हैं। ऐसे में राजधानी के प्रमुख रेलवे स्टेशन का नाम उनके नाम पर रखा जाना जनता की भावनाओं के अनुरूप होगा।

मुख्यमंत्री के इस प्रस्ताव की पुष्टि भारतीय जनता पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं ने भी की है। हालांकि, रेल मंत्रालय की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।  पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन राजधानी के सबसे अहम स्टेशनों में से एक है।