🇺🇸 अमेरिका ने भारतीय व्यापारियों के वीज़े रद्द किए, फेंटेनाइल तस्करी का आरोप
नई दिल्ली, 18 सितंबर 2025 — अमेरिका ने भारत के कई व्यापारिक अधिकारियों और कॉर्पोरेट नेताओं के वीज़े रद्द कर दिए हैं। अमेरिकी दूतावास के अनुसार, इन लोगों पर फेंटेनाइल प्रीकर्सर — एक नशीले रसायन — की तस्करी में कथित संलिप्तता के आरोप हैं।
यह कार्रवाई ऐसे समय पर हुई है जब अमेरिका ने हाल ही में भारत पर 50% टैरिफ भी लगाया है, जिससे दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों में तनाव गहरा गया है। वीज़ा रद्द होने का असर इन व्यापारियों के परिवारों पर भी पड़ेगा, जो अब अमेरिका यात्रा के लिए अयोग्य माने जा सकते हैं।
अमेरिका ने भारत को उन देशों की सूची में भी रखा है जहाँ से अवैध ड्रग्स का ट्रांजिट या उत्पादन होता है। भारत सरकार की ओर से इस पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

