लोकसभा में राहुल गांधी का हमला: वोट चोरी रोकने को लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई बताया
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी के खिलाफ अपने अभियान को “लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई” करार दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उम्मीद जताई कि देश के युवा, छात्र और जेनरेशन-Z मिलकर वोटिंग प्रक्रिया में गड़बड़ी को रोकेंगे।
कर्नाटक के अलांद विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने 6,000 से अधिक वोटरों के नाम काटे जाने का आरोप लगाया है, जिसे चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है। इसके बावजूद राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी अपने आरोपों पर अडिग हैं।
राहुल गांधी ने एक एक्स पोस्ट में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर सवाल उठाते हुए कहा कि कर्नाटक CID को ओटीपी ट्रेल्स, डिवाइस पोर्ट और गंतव्य IP जैसे डिजिटल सबूत सौंपने में आयोग ने रोक लगाई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “मुख्य चुनाव आयुक्त बहाने बनाना बंद करें और सबूत तत्काल सौंपें।”
इसके बाद एक अन्य पोस्ट में राहुल गांधी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा,
“
देश के युवा, छात्र और जेन-Z संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे। मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं।”