मुंबई में iPhone 17 खरीदने की होड़ में भिड़े युवा, स्टोर के बाहर चले लात-घूंसे
मुंबई, 19 सितंबर 2025 — जैसे ही बहुप्रतीक्षित iPhone 17 की बिक्री शुरू हुई, मुंबई के एक एप्पल स्टोर के बाहर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। नए iPhone को सबसे पहले पाने की होड़ में युवाओं के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट तक की नौबत आ गई।
गिरगांव स्थित एक प्रमुख स्टोर के बाहर कतार में खड़े कुछ युवकों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि लात-घूंसे चलने लगे। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को स्थिति संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग कहते नजर आ रहे हैं, “इतना भी क्या जुनून है एक फोन के लिए?”
पुलिस ने बताया कि किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है।

