उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। फूलपुर की रहने वाली एक 15 वर्षीय दलित नाबालिग लड़की को पहले बहला-फुसलाकर केरल ले जाया गया, फिर जबरन धर्म परिवर्तन करवाकर उसे आतंकी संगठन से जोड़ने की कोशिश की गई।
मुख्य आरोपी मोहम्मद कैफ और उसकी साथी दरकशां बानो ने लड़की को 8 मई की रात बाइक पर बैठाकर प्रयागराज जंक्शन तक पहुँचाया, फिर ट्रेन से दिल्ली होते हुए केरल के त्रिशूर ले गए। रास्ते में किशोरी के साथ अश्लील हरकतें भी की गईं। केरल पहुंचने पर लड़की को संदिग्ध लोगों से मिलवाया गया, उसे पैसों का लालच देकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया और फिर ‘जिहाद’ के नाम पर आतंकी संगठन से जोड़ने का प्रयास किया गया।
28 जून को लड़की किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर त्रिशूर रेलवे स्टेशन पहुंची और वहां पुलिस की मदद से अपनी मां को कॉल किया। सूचना मिलते ही प्रयागराज पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। फिलहाल लड़की प्रयागराज के वन स्टॉप सेंटर में है।
पुलिस ने दरकशां और कैफ को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपी मोहम्मद ताज की तलाश जारी है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही हैं। आरोपियों पर यह भी आरोप है कि वे गरीब और दलित लड़कियों को निशाना बनाकर पहले दोस्ती करते थे, फिर पैसों का लालच देकर ब्रेनवॉश करते और आतंकी संगठनों से जोड़ते थे।
यह पूरी घटना ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म की कहानी जैसी प्रतीत होती है, लेकिन यह एक सच्ची और डरावनी हकीकत है। पुलिस की जांच में गिरोह के और भी सदस्यों के नाम सामने आए हैं और जल्द ही पूरे नेटवर्क के बेनकाब होने की उम्मीद है।

