वाशिंगटन, 20 सितंबर 2025 — आगामी सप्ताह में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से पहले, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए विश्व शांति को अपनी प्राथमिकता बताया है। हालांकि, उनके इस बयान में सैन्य कार्रवाइयों और बमबारी की जानकारी ने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं।
ट्रंप ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा,
“विश्व शांति के लिए मुझसे बेहतर काम किसी ने नहीं किया। मैं यहां शायद आठ महीने से थोड़ा ज़्यादा समय से हूं, और मैंने सात मामले सुलझा लिए हैं।”
उन्होंने दावा किया कि उनके नेतृत्व में एक “विशाल संभावित परमाणु आपदा” को टाल दिया गया, जिसका संबंध ईरान से था। ट्रंप के अनुसार,
“हमने ईरान में उस खतरे को पूरी तरह से मिटा दिया। वैसे, हमने अभी कुछ और बम मंगवाए हैं। बी-2 बमवर्षक — हर एक बम अपने निशाने पर लगा। फिर हमने एक पनडुब्बी से 30 बम दागे। मैं उसे शामिल नहीं कर रहा हूं, लेकिन इससे शायद एक भयावह युद्ध टल गया।”
ट्रंप ने रूस-यूक्रेन संघर्ष पर भी टिप्पणी की, यह कहते हुए कि वह इस विवाद को सुलझाने के लिए “कड़ी मेहनत” कर रहे हैं। उ
न्होंने यह भी कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से इस विषय पर चर्चा हुई है और उन्हें विश्वास है कि चीन भी समाधान में भूमिका निभाना चाहेगा।

