प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के भावनगर में आयोजित ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम के तहत ₹34,200 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। यह कार्यक्रम भारत की समुद्री ताकत को बढ़ावा देने और बंदरगाह आधारित आर्थिक गतिविधियों को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को दोहराते हुए कहा:
“दुनिया में हमारा कोई बड़ा दुश्मन नहीं है। हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है – दूसरों पर हमारी निर्भरता। यही भारत की सबसे बड़ी चुनौती है। हमें इसे हर हाल में हराना होगा।”

