अमूल ने 700 से अधिक उत्पादों की कीमतें घटाईं, घी और मक्खन हुए सस्ते
नई दिल्ली।
डेयरी उत्पादों के क्षेत्र में अग्रणी अमूल ब्रांड के तहत उत्पादों का विपणन करने वाली गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया। कंपनी ने घी, मक्खन, आइसक्रीम, बेकरी और फ्रोजन स्नैक्स सहित 700 से अधिक पैक उत्पादों की खुदरा कीमतों में कटौती की है।
यह निर्णय GST दरों में कटौती के बाद उपभोक्ताओं को उसका लाभ देने के उद्देश्य से लिया गया है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से प्रभावी होंगी।
बयान के अनुसार:
अमूल मक्खन (100 ग्राम) की अधिकतम खुदरा कीमत ₹62 से घटाकर ₹58 कर दी गई है।
अमूल घी (1 लीटर) की कीमत ₹650 से घटाकर ₹610 कर दी गई है।
GCMMF ने स्पष्ट किया कि यह कदम उपभोक्ताओं के हित में उठाया गया है और आगे भी मूल्य निर्धारण में पारदर्शिता बरकरार रखी जाएगी।

