कानपुर: प्रेम प्रसंग में खौफनाक हत्या, लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव सूटकेस में भरकर यमुना में फेंका

दूसरी प्रेमिका से संबंध बना हत्या की वजह, पुलिस ने दो माह बाद किया खुलासा

कानपुर (संवाददाता):
हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या कर शव को सूटकेस में बंद कर बांदा जिले के पास यमुना नदी में फेंक दिया। हत्या की वजह आरोपी के दूसरी युवती से चल रहे प्रेम संबंध बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दो महीने की जांच के बाद मामले का खुलासा किया है और मुख्य आरोपी व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

❖ अक्सर होते थे झगड़े, हत्या की रात भी हुआ विवाद

हनुमंत विहार में किराए पर रह रहे युवक और युवती पिछले कई महीनों से लिव-इन रिलेशनशिप में थे। जांच में सामने आया कि युवक का दूसरी युवती से भी प्रेम संबंध था, जिसका विरोध मृतका अकसर करती थी। घटना वाले दिन दोनों के बीच इसी बात को लेकर तीखा झगड़ा हुआ। गुस्से में आरोपी ने पहले युवती को बुरी तरह पीटा और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

❖ शव को सूटकेस में बंद कर नदी में फेंका

हत्या के बाद आरोपी ने अपने एक दोस्त को बुलाया और दोनों ने मिलकर शव को एक बड़े सूटकेस में बंद किया। फिर कार के जरिए शव को लेकर बांदा जिले के पास यमुना नदी पहुंचे और सूटकेस को नदी में फेंक दिया। हत्या के बाद दोनों सामान्य जीवन जीते रहे और मृतका के बारे में पूछे जाने पर इधर-उधर की बातें करते रहे।

❖ बहन की शिकायत से खुला राज

मृतका की बहन ने जब काफी दिनों तक कोई संपर्क नहीं हो पाया, तो उसने हनुमंत विहार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू की। मोबाइल की कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंच गई। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

❖ रविवार को कोर्ट में पेशी, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। रविवार सुबह उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब शव की बरामदगी के लिए यमुना नदी के आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रही है।

❖ पुलिस ने मकान मालिकों से मांगा सहयोग

हनुमंत विहार थाना प्रभारी ने क्षेत्र के सभी मकान मालिकों से अपील की है कि वे अपने किरायेदारों का थाने में सत्यापन अवश्य कराएं। साथ ही यदि कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।