एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप की महीनों बाद मुलाकात, तनावपूर्ण रिश्तों में आई नरमी?
एरिज़ोना/वॉशिंगटन डीसी, 22 सितंबर 2025:
टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच महीनों से चल रही तल्खी के बाद आखिरकार दोनों नेता सार्वजनिक रूप से एक ही मंच पर नजर आए। एरिज़ोना में आयोजित एक स्मृति सभा के दौरान इन दोनों चर्चित हस्तियों की बैठक और बातचीत ने अमेरिकी राजनीति और टेक्नोलॉजी जगत में हलचल पैदा कर दी है।
यह पहली बार है जब मस्क के मई 2025 में ट्रंप प्रशासन से इस्तीफा देने के बाद दोनों साथ दिखाई दिए हैं। एलन मस्क ने उस समय “सरकारी दक्षता विभाग” (Department of Government Efficiency – DOGE) के प्रमुख पद से इस्तीफा देकर ट्रंप प्रशासन पर “नवाचार विरोधी और जटिल नौकरशाही” का आरोप लगाया था। इसके जवाब में ट्रंप ने भी मस्क को “घमंडी और अस्थिर” करार दिया था। इस कड़वाहट के बाद दोनों के बीच पूरी तरह संवाद बंद हो गया था।
चार्ली किर्क की स्मृति सभा बनी मुलाकात का मंच
यह बहुचर्चित मुलाकात चार्ली किर्क की स्मृति सभा के दौरान हुई, जो अमेरिका के एक युवा कंजरवेटिव नेता थे। एलन मस्क और ट्रंप, दोनों इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद मस्क ने ट्रंप के साथ मुस्कुराते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें कैप्शन था:

