रणबीर कपूर के ई-सिगरेट सीन पर मचा बवाल, आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ पर NHRC का एक्शन


शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डायरेक्शन में बनी बहुचर्चित वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ जहां अपनी स्टारकास्ट और कंटेंट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है, वहीं अब यह सीरीज कानूनी पचड़े में फंस गई है।

दरअसल, सीरीज के एक सीन में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को ई-सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। यह दृश्य बिना किसी वैधानिक चेतावनी या अस्वीकरण के प्रसारित किया गया, जिसे लेकर अब राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) ने सख्त रुख अपनाया है।

शिकायत और NHRC की कार्रवाई:

इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता विनय जोशी ने NHRC को शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि यह दृश्य युवाओं को गुमराह करने वाला है और इससे ई-सिगरेट को बढ़ावा मिल सकता है, जो कि भारत में प्रतिबंधित है।

शिकायत पर संज्ञान लेते हुए NHRC ने:

  • मुंबई पुलिस आयुक्त को वेब सीरीज के प्रोड्यूसर्स के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है।
  • सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव को नोटिस जारी कर, इस प्रकार की सामग्री पर तत्काल रोक लगाने और आगे की कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।
  • इसके अलावा, मुंबई पुलिस को ई-सिगरेट की बिक्री से जुड़ी गतिविधियों की भी जांच शुरू करने का निर्देश दिया गया है।

ई-सिगरेट पर भारत में प्रतिबंध:

भारत सरकार ने सितंबर 2019 में ई-सिगरेट और संबंधित उत्पादों के उत्पादन, बिक्री, आयात और विज्ञापन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था। किसी भी प्रकार के दृश्य माध्यम में अगर तंबाकू या धूम्रपान दिखाया जाता है तो वहां “स्वास्थ्य चेतावनी” देना अनिवार्य है।

क्या बोले जानकार:

मीडिया कानून विशेषज्ञों का मानना है कि यह मामला COTPA (Cigarettes and Other Tobacco Products Act) और ई-सिगरेट प्रतिबंध कानून का उल्लंघन माना जा सकता है। ऐसे मामलों में प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर और यहां तक कि अभिनेता के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई संभव है।