पैसा मेहनत से कमाया है, लूटा नहीं”: टैक्स को लेकर बोले अक्षय कुमार

अक्षय कुमार का जवाब: “पैसा मेहनत से कमाया है, लूटा नहीं”

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, जो साल में सबसे ज्यादा फिल्में करने और टैक्स भरने के लिए जाने जाते हैं, ने अपनी कमाई को लेकर उठने वाले सवालों पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है। एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में अक्षय ने कहा कि लोग उन्हें सिर्फ पैसों की सोच रखने वाला समझते हैं, लेकिन सच्चाई इससे कहीं अलग है।

अक्षय ने कहा, “अगर पैसे कमाए हैं तो लूटकर नहीं कमाए, काम करके कमाए हैं। मैं बीते 8 सालों से देश का सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाला इंसान हूं। तो सिर्फ पैसों की सोच वाला कैसे हो सकता हूं?”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह सिर्फ पैसा कमाते नहीं, बल्कि टैक्स भी देते हैं और उसी पैसे से समाज सेवा भी करते हैं। उन्होंने कहा, “ये मेरा धर्म है। जब तक आप मेहनत से पैसा कमा रहे हैं और किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहे, तब तक किसी को शिकायत नहीं होनी चाहिए।”

अक्षय का यह बयान उन ट्रोल्स और आलोचकों के लिए एक सीधा संदेश माना जा रहा है जो अक्सर उनकी कमाई और विज्ञापन से जुड़ी प्राथमिकताओं पर सवाल उठाते हैं।