अपने पोस्ट में रोहिणी ने लिखा:
“मेरी खुली चुनौती है सभी गंदी सोच रखने वालों और ऐसे लोगों को शह दे रहे तमाम लोगों को कि कोई अगर ये साबित कर दे कि मैंने अपने या किसी और के लिए कभी कोई मांग रखी, और मेरे द्वारा पापा को किडनी दिया जाना झूठ है, तो मैं राजनीति और सार्वजनिक जीवन से खुद को अलग कर लूँगी।”
उन्होंने आगे यह भी कहा कि यदि झूठा प्रचार करने वाले अपने आरोप साबित नहीं कर पाए, तो उनमें इतना साहस होना चाहिए कि वे सार्वजनिक रूप से माफी मांगें — न सिर्फ उनसे, बल्कि देश की हर माँ, बहन और बेटी से।
यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसके पीछे के राजनीतिक और सामाजिक संदर्भों पर बहस शुरू हो गई है।

