धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से तलाक पर तोड़ी चुप्पी, एलिमनी को बताया झूठ

धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से तलाक पर तोड़ी चुप्पी, एलिमनी को लेकर दिया बड़ा बयान

मुंबई। भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा की शादी भले ही ज़्यादा चर्चा में न रही हो, लेकिन उनका तलाक लंबे समय तक सुर्खियों में रहा। दिसंबर 2024 से दोनों के रिश्ते में दरार की अफवाहें उड़ रही थीं और मार्च 2025 में दोनों ने आधिकारिक रूप से तलाक लेकर अलग-अलग रास्ते चुन लिए।

तलाक के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें सामने आईं, जिनमें दावा किया गया कि धनश्री ने चहल से करीब 60 करोड़ रुपये की एलिमनी ली है। हालांकि अब धनश्री वर्मा ने इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है।

वेब शो ‘राइज एंड फॉल’ में होस्ट आदित्य नारायण से बातचीत के दौरान धनश्री ने कहा,
“आधिकारिक तौर पर लगभग एक साल हो गया है। यह जल्दी हुआ क्योंकि यह आपसी सहमति से था। जब लोग एलिमनी की बात करते हैं तो यह गलत है। सिर्फ इसलिए कि मैं कुछ नहीं कह रही हूं, तो आप कुछ भी कहते रहेंगे? मेरे माता-पिता ने मुझे सिखाया है कि मैं सिर्फ उन्हीं को समझाऊं, जिनकी मुझे परवाह है। उन लोगों को समझाने में समय क्यों बर्बाद करना जो आपको जानते भी नहीं?”

धनश्री के इस बयान के बाद साफ हो गया है कि चहल से अलग होने पर उन्होंने किसी तरह की एलिमनी नहीं ली।