ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रचा इतिहास, तीन दिनों में पार किया ₹230 करोड़ का आंकड़ा

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और यह घरेलू बॉक्स ऑफिस से लेकर वर्ल्डवाइड स्तर तक शानदार प्रदर्शन कर रही है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, रिलीज के केवल तीन दिनों के भीतर फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹230 करोड़ तक पहुंच गया है। इस उपलब्धि के साथ ही ऋषभ शेट्टी की यह फिल्म 2025 की सबसे सफल साउथ फिल्मों में शामिल हो गई है।


कांतारा चैप्टर 1 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट

दिनकमाई (भारत)वर्ल्डवाइड कलेक्शन
पहला दिन₹89 करोड़₹100 करोड़ (ओवरसीज ₹40 करोड़ शामिल)
दूसरा दिन₹66 करोड़
तीसरा दिन₹75 करोड़
कुल₹230 करोड़तीन दिन में दोहरा शतक पार

फिल्म ने पहले दिन भारत में लगभग ₹60 करोड़ की कमाई की और विदेशों में करीब ₹40 करोड़, जिससे ओपनिंग डे का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹100 करोड़ तक पहुंच गया।


रिलीज से पहले ही बना दी थी उम्मीदों की बुनियाद

रिलीज से पहले ही ‘कांतारा चैप्टर 1’ की एडवांस बुकिंग ने रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। टिकटों की भारी मांग ने यह संकेत दे दिया था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग दर्ज करेगी। फिल्म की कहानी, तकनीकी उत्कृष्टता और ऋषभ शेट्टी के दमदार निर्देशन ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाया।


बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ते हुए आगे बढ़ी

फिल्म ने रिलीज के साथ ही कई बॉलीवुड फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

  • ‘छावा’ की ओपनिंग ₹31 करोड़ रही।
  • ‘सैयारा’ ने ₹21.5 करोड़ कमाए।
  • वहीं, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ जैसी फिल्मों का बिजनेस भी प्रभावित हुआ।

इसके मुकाबले, ‘कांतारा चैप्टर 1’ की ओपनिंग ₹100 करोड़ तक पहुंच गई, जिससे यह साफ है कि फिल्म ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।


किन साउथ फिल्मों से पीछे रह गई ‘कांतारा चैप्टर 1’

हालांकि, फिल्म ने बॉलीवुड पर अपना दबदबा बना लिया है, लेकिन साउथ इंडस्ट्री की कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सामने अभी भी थोड़ा पीछे है।

  • रजनीकांत की ‘कुली’ ने ओपनिंग डे पर ₹151 करोड़ की कमाई की थी।
  • वहीं पवन कल्याण की ‘ओजी’ ने ₹161 करोड़ की वर्ल्डवाइड ओपनिंग ली थी।

‘कांतारा चैप्टर 1’ इन दोनों फिल्मों को अभी पीछे नहीं छोड़ पाई है, लेकिन आने वाले दिनों में इसके आंकड़े तेजी से बढ़ने की संभावना है।


सफलता के पीछे के कारण

‘कांतारा चैप्टर 1’ की सफलता केवल स्टार पावर पर नहीं, बल्कि इसकी मजबूत कहानी और लोककथाओं पर आधारित माइथोलॉजिकल थीम पर निर्भर है। फिल्म के निर्देशन, अभिनय और विजुअल इफेक्ट्स की जमकर सराहना की जा रही है।

फिल्म ने दर्शकों को एक अलग ही दुनिया में पहुंचा दिया है, जहां भारतीय संस्कृति, परंपरा और अध्यात्म का गहरा संगम देखने को मिलता है।