दीवाली पर बयान को लेकर बोले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री — “जुबान फिसल गई, गलत शब्द निकल गया”

हाल ही में सोशल मीडिया पर धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि “पटाखों पर दूसरे मजहब के लोग ज्ञान न दें।” इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएँ आने लगीं। कई लोगों ने इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की, जबकि कुछ लोगों ने शास्त्री के समर्थन में भी पोस्ट साझा किए।

अब धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, “हमारे मुंह से गलत शब्द निकल गया, जुबान फिसल गई। हम ऐसा बोलना नहीं चाहते थे। हमारा उद्देश्य केवल यह था कि हिंदू त्योहार अपनी परंपरा और रीति-रिवाज के साथ मनाए जाएँ।” उन्होंने लोगों से अपील की कि उनके बयान को गलत अर्थ में न लिया जाए और समाज में भाईचारा बनाए रखें।