एनआईए को बड़ी सफलता मिली है। अमेरिका से प्रत्यर्पित किए गए गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 11 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है। एनआईए ने 15 दिनों की कस्टडी मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने 11 दिन की रिमांड मंजूर की। अनमोल बिश्नोई का नाम सिद्धू मूसेवाला हत्या, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान के घर पर फायरिंग जैसे कई हाई-प्रोफाइल मामलों से जुड़ा हुआ है।
NIA ने मांगी थी 15 दिन की रिमांड, कोर्ट ने 11 दिन की अनुमति दी
पूछताछ से खुल सकते हैं कई राज
सूत्रों के मुताबिक एनआईए ने अदालत में कहा कि अनमोल के खिलाफ 15 से ज्यादा हत्याओं और 20 से ज्यादा अपहरण, धमकी और गैंगवार के मामलों में सीधा संबंध होने के सबूत हैं। उसके पास भारत के दो फर्जी पासपोर्ट होने का मामला भी दर्ज है। एनआईए का मानना है कि हिरासत में पूछताछ से यह खुलासा होगा कि उसके साथ कौन-कौन लोग जुड़े थे, किस तरह फाइनेंस आता था और किन लोगों ने उसे विदेशों में मदद की।
2024 में अमेरिका में हुई थी गिरफ्तारी
अनमोल को नवंबर 2024 में अमेरिका के कैलिफोर्निया से डीएनए और वॉयस सैंपल के आधार पर गिरफ्तार किया गया था। उससे पहले वह नेपाल, दुबई और केन्या के रास्ते फर्जी पासपोर्ट पर अप्रैल 2022 में अमेरिका भाग गया था। एनआईए उसे लुइसियाना से भारत लेकर आई और दिल्ली एयरपोर्ट पर ही उसे हिरासत में ले लिया गया।
गैंगवार में दुश्मन नंबर वन
अनमोल और उसका भाई लॉरेंस बिश्नोई देश के कई गैंगों के निशाने पर हैं। गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा जैसे गैंगस्टर उनकी लिस्ट में सबसे बड़े दुश्मन माने जा रहे हैं। दुबई से लेकर भारत की कई जेलों तक दोनों गैंगों के बीच गैंगवार जारी है।
अदालत के सामने बंद कमरे में सुनवाई
जब एनआईए ने अनमोल को कोर्ट में पेश किया तो सुनवाई इन-कैमरा हुई। कोर्ट ने रिमांड देते हुए कहा कि एजेंसी को पूछताछ का पूरा अवसर मिलेगा।
एनआईए की उम्मीद है कि इस पूछताछ से सिद्धू मूसेवाला, बाबा सिद्दीकी और सलमान खान फायरिंग समेत कई मामलों में गहरे राज सामने आएंगे।
ये भी पढ़ें: Delhi Blast LIVE: लाल किले के पास बड़ा धमाका, 8 की मौत, दिल्ली-यूपी-मुंबई में हाई अलर्ट

