अहमदाबाद में क्रिकेट का महाकुंभ: भारत–दक्षिण अफ्रीका 5वां और निर्णायक T20 मुकाबला कल

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का पांचवां और निर्णायक मुकाबला कल यानी 19 दिसंबर को खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर शहर में जबरदस्त क्रिकेट फीवर देखने को मिल रहा है।

टीम इंडिया गुरुवार शाम विशेष विमान से अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंची, जहां GUJSAIL टर्मिनल पर खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अपने पसंदीदा क्रिकेट सितारों की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच खिलाड़ियों को होटल तक ले जाया गया।

पांच मैचों की इस रोमांचक टी-20 सीरीज में भारत फिलहाल 2-1 से बढ़त बनाए हुए है। चौथा मुकाबला खराब मौसम के कारण रद्द करना पड़ा था। अब अंतिम मैच सीरीज का फैसला करेगा। अगर भारत यह मैच जीतता है तो सीरीज 3-1 से अपने नाम करेगा, जबकि दक्षिण अफ्रीका की जीत सीरीज को 2-2 की बराबरी पर ला देगी।

इस हाई-प्रोफाइल मुकाबले को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। स्टेडियम के भीतर और बाहर हजारों पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। VVIP मेहमानों और खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट से होटल और स्टेडियम तक विशेष रूट तैयार किए गए हैं।

बारिश से प्रभावित पिछली मैच के बाद अब फैंस को उम्मीद है कि मौसम साथ देगा और पूरा मुकाबला खेला जाएगा। टिकटों की भारी मांग और स्टेडियम की तैयारियों से साफ है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम पूरी तरह ‘हाउसफुल’ रहने वाला है।

आगे पढ़े : सूरत कोर्ट से हार्दिक पटेल को बड़ी राहत, राजद्रोह केस से सभी आरोपी बरी