पाकिस्तान में सबसे बड़ा रेड अलर्ट, 6 आतंकी ढेर; अस्पतालों में आपातकाल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 6 आतंकवादी ढेर, अस्पतालों में इमरजेंसी और पूरे इलाके में रेड अलर्ट।

पाकिस्तान में एक बार फिर आतंक का साया गहरा गया है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं, जिसके चलते देश में अब तक का सबसे बड़ा रेड अलर्ट जारी किया गया है। लक्की मरवात जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ में 6 आतंकवादी मारे गए, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आतंकियों ने स्नाइपर राइफल और विस्फोटकों से लैस क्वाडकॉप्टर ड्रोन के जरिए पुलिस और ग्रामीण इलाकों पर हमला किया। इस हमले में कई नागरिक भी घायल हुए हैं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस, CTD कमांडो और स्थानीय सशस्त्र नागरिकों ने मिलकर आतंकियों को ढेर कर दिया।

यह हमला बन्नू बॉर्डर से सटे सेराई नौहरंग इलाके में हुआ, जो शहीद असमतुल्लाह खान खट्टक पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है। ड्रोन से किए गए विस्फोटों के कारण इलाके में दहशत फैल गई।

घायलों को तत्काल जिला अस्पताल THQ में भर्ती कराया गया, जहां आपातकाल घोषित कर दिया गया है। अब तक 10 घायलों को अस्पताल लाया गया है, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें बन्नू रेफर किया गया है। सभी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को ड्यूटी पर बुला लिया गया है।

मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. इशाक ने भर्ती की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाज और दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है और सर्च व क्लियरेंस ऑपरेशन जारी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार्रवाई प्रतिबंधित आतंकी संगठन TTP से जुड़े ‘फितना अल खवारिज’ के खिलाफ की जा रही है। हालात को देखते हुए पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्वयं ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।

अधिकारियों ने साफ कहा है कि आतंक के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी कीमत पर इलाके में शांति बहाल की जाएगी।

आगे पढ़े :Kutch Earthquake: कच्छ में विनाशकारी भूकंप की आशंका, विशेषज्ञों ने जताई चिंता