अहमदाबाद में 31 दिसंबर को जश्न के बीच पुलिस फुल एक्शन मोड में, 9000 से ज्यादा जवान तैनात

31 दिसंबर और नए साल की सुरक्षा के लिए अहमदाबाद में 9000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात, 63 नाकाबंदी और सख्त चेकिंग।

अहमदाबाद में 31 दिसंबर और नए साल के स्वागत को लेकर शहरवासियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अहमदाबाद पुलिस ने व्यापक एक्शन प्लान तैयार किया है। शहर में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कुल 9040 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।

पुलिस के अनुसार, डीसीपी, एसीपी, पीआई और पीएसआई स्तर के अधिकारी देर रात तक सड़कों पर मौजूद रहेंगे। महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 71 ‘शी टीम’ तैनात की गई हैं। वहीं, ड्रग्स और शराब की तस्करी रोकने के लिए शहरभर में 63 नाकाबंदी पॉइंट और 14 चेकपोस्ट लगाए गए हैं।

नए साल की रात सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए 123 PCR वैन, 9 QRT टीम, 4 BDDS टीम, 443 ब्रेथ एनालाइजर और 2560 बॉडी वॉर्न कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा 4000 से ज्यादा CCTV कैमरों से निगरानी रखी जाएगी।

पुलिस द्वारा ड्रिंक एंड ड्राइव, स्टंटबाजी और रेव पार्टी जैसी गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है। क्राइम ब्रांच और SOG की टीमों द्वारा होटल, क्लब और फार्महाउस पर चेकिंग की जा रही है।

अहमदाबाद में 31 दिसंबर को पुलिस फुल एक्शन मोड

ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए 31 दिसंबर शाम 6 बजे से 1 जनवरी सुबह 3 बजे तक CG रोड और सिंधु भवन रोड जैसे प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेगा। भारी वाहनों को SG हाईवे पर प्रतिबंधित किया गया है और शहर को नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया है।

अहमदाबाद पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नए साल का जश्न कानून के दायरे में रहकर मनाएं और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

आगे पढ़े : Ahmedabad: पेलेडियम मॉल में क्रिसमस सजावट पर विवाद