पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, राममनोहर लोहिया अस्पताल में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर, गोवा और मेघालय समेत कई राज्यों के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार को दिल्ली में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। सत्यपाल मलिक ने दिल्ली के राममनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में दोपहर 1:12 बजे अंतिम सांस ली। उनके निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है।

सत्यपाल मलिक का पिछले कई महीनों से आरएमएल अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्हें किडनी संबंधी समस्याएं थीं और साथ ही मधुमेह व उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) से भी जूझ रहे थे। 11 मई को पेशाब में दिक्कत के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. महापात्रा की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था। हालत बिगड़ने पर मलिक को ICU में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।

कई राज्यों में रहे राज्यपाल

वह बिहार, गोवा, मेघालय और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के पद पर रहे थे। उनके निधन पर देश के प्रमुख नेताओं ने एक्स पर पोस्ट कर शोक जताया है। उनको देश एक कुशल राजनीतिज्ञ के तौर पर जानता था।

6 साल पहले हटा था अनुच्छेद 370 

सत्यपाल मालिक उस वक्त जम्मू कश्मीर के राज्यपाल थे, जब 6 साल पहले अनुच्छेद 370 खत्म हुआ था।। जिस कारण से जम्मू-कश्मीर को मिलने वाला स्पेशल स्टेटस खत्म हो गया था। इसके बाद जम्मू-कश्मीर में काफी सुधार देखने को मिला था। इसी कारण से राज्य में आतंकी घटनाओं में कमी देखी गई।