अमित शाह का राहुल गांधी पर हमला: कहा, बिहार में निकाली ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही न हुआ हो, लेकिन राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने बिहार दौरे पर बेगूसराय पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद किया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला।

अमित शाह ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने हाल ही में बिहार में जो यात्रा निकाली थी, वह “घुसपैठिया बचाओ यात्रा” थी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे राज्य के हर घर तक जाएं और लोगों को जागरूक करें कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो बिहार में घुसपैठियों की भरमार हो जाएगी।

शाह ने यह भी कहा कि बीजेपी ही एकमात्र पार्टी है जो राष्ट्रवाद, सुरक्षा और विकास की गारंटी देती है।