Anand, Gujarat: एसटी बस ड्राइवर के खाने में निकली मरी हुई छिपकली, न्यू माया होटल में भोजन करने के बाद बिगड़ी तबीयत!

गुजरात के आणंद ज़िले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ न्यू माया होटल में भोजन कर रहे एक एसटी बस ड्राइवर को दाल-चावल में मरी हुई छिपकली मिली। यह घटना उपलेट-कवांट रूट की एसटी बस के ड्राइवर के साथ घटी, जो नियमित विश्राम के दौरान होटल में खाना खाने रुके थे।

बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने जैसे ही दाल-चावल का पहला निवाला लिया, उन्हें उसमें अजीब स्वाद महसूस हुआ। ध्यान से देखने पर पता चला कि खाने में मरी हुई छिपकली पड़ी है। यह देखते ही उनके होश उड़ गए और थोड़ी ही देर में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। उसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

इस घटना को देखते हुए वहां मौजूद सभी लोग डर गए और होटल के खिलाफ करवाई की मांग भी की। साथ ही लोगों ने होटल और वहां के स्टाफ पर नाराजकी जताई है। इसी के साथ होटल की साफ सफाई और खाने को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं। इस पूरी घटना की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई है, जिसके बाद इस घटना की जांच शुरू हो गई। साथ ही स्वास्थ्य विभाग से उम्मीद की गई है कि वह जल्द से जल्द इसके खिलाफ करवाई करें। जिसके आगे कभी ऐसी स्थिति न पैदा हो।