दो नहीं, 4 महिलाओं के पति हैं यूट्यूबरअरमान मलिक! वाइफ संग कोर्ट में पेश होने का मिला आदेश

4 महिलाओं के पति हैं अरमान मलिक! पटियाला कोर्ट ने भेजा समन, मांगा वैधता का सबूत

फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-3 फेम कंटेस्टेंट अरमान मलिक एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर नए खुलासों के बाद अब मामला कोर्ट तक पहुंच गया है। पटियाला कोर्ट ने अरमान मलिक, उनकी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक को समन भेजते हुए 2 सितंबर को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है।

धार्मिक भावनाएं भड़काने और कई शादियों के आरोप

पटियाला के एडवोकेट देवेंद्र राजपूत ने अरमान मलिक और उनकी पत्नियों के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज कराए हैं। उनका आरोप है कि पायल मलिक ने काली माता का रूप धारण कर धार्मिक भावनाओं को आहत किया, जिसके चलते पहला केस दर्ज हुआ।

वहीं, दूसरे मामले में उन्होंने दावा किया कि अरमान मलिक ने एक से अधिक शादियां की हैं। एडवोकेट के अनुसार, अरमान की पहली शादी सुमित्रा नाम की लड़की से हुई थी, जिसे उन्होंने पैसे दिए थे। इसके बाद उन्होंने पायल मलिक और कृतिका मलिक से विवाह किया। इतना ही नहीं, चौथी शादी भी अंडमान की एक लड़की से होने का आरोप है, जिसके नाम का टैटू अरमान के हाथ पर बना है।

यूट्यूब वीडियो बने सबूत

देवेंद्र राजपूत ने बताया कि इन सभी शादियों के सबूत यूट्यूब पर मौजूद वीडियो से मिले हैं। इसके अलावा, तीसरा केस इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत दर्ज हुआ है, जिसमें आरोप है कि उन्होंने बच्चों को पानी के अंदर डुबोने और अश्लील कंटेंट से जुड़े वीडियो अपलोड किए हैं, जो कानूनन प्रतिबंधित हैं।

चैनल बैन करने की मांग

याचिका में मांग की गई है कि अरमान मलिक के वे सभी यूट्यूब चैनल, जिन पर ऐसे विवादित वीडियो उपलब्ध हैं, उन्हें बैन किया जाए। कोर्ट ने इस याचिका को मंजूर करते हुए तीनों को 2 सितंबर को पेश होने के लिए समन जारी किया है।

अरमान मलिक की चुप्पी

इस पूरे मामले पर अब तक अरमान मलिक या उनकी पत्नियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। सोशल मीडिया पर हालांकि इस मामले की चर्चा तेज हो गई है और फैंस भी उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।

यह मामला सिर्फ पर्सनल लाइफ ही नहीं, बल्कि धार्मिक भावनाओं और सोशल मीडिया कंटेंट के कानूनी पहलुओं से भी जुड़ा होने के कारण अब सुर्खियों में है।