स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली।
भारत ने एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया। दुबई में खेले गए हाई-वोल्टेज फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार एशिया कप अपने नाम किया। इस रोमांचक जीत के हीरो बने तिलक वर्मा, जिन्होंने नाबाद 69 रनों की मैच-विनिंग पारी खेली।
लेकिन मैच खत्म होने के बाद जो कुछ हुआ, उसने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। प्रेजेंटेशन सेरेमनी में भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया।
मैच का हाल
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। साहिबजादा फरहान (50) और फखर जमान (34) के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया।
स्पिन तिकड़ी कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। पाकिस्तान की टीम 84/0 से 146/10 पर ढेर हो गई।
जवाब में भारत की शुरुआत लड़खड़ाई। गिल (12), सूर्यकुमार यादव (1) और अभिषेक (5) सस्ते में आउट हो गए। लेकिन तिलक वर्मा (69*) ने पहले संजू सैमसन (24) और फिर शिवम दुबे (33) के साथ अहम साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।
प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हाई-वोल्टेज ड्रामा
मैच खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने जश्न मनाया, लेकिन जैसे ही ट्रॉफी प्रेजेंटेशन का समय आया, विवाद खड़ा हो गया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया।
करीब एक घंटे तक पूरा मंच खाली खड़ा रहा, लेकिन भारतीय खिलाड़ी स्टेज पर नहीं पहुंचे। प्रेजेंटर साइमन डूल ने ऐलान किया कि भारत अवॉर्ड्स नहीं लेगा और इसके साथ ही समारोह को खत्म कर दिया गया।
नकवी की बेइज्जती
ACC और PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ट्रॉफी हाथ में लेकर करीब आधे घंटे स्टेज पर खड़े रहे। भारतीय खिलाड़ियों ने उनसे ट्रॉफी लेने से मना किया तो नकवी गुस्से में मंच से उतरकर मैदान छोड़कर चले गए।
ट्रॉफी अब कब मिलेगी?
टीम इंडिया को अभी तक एशिया कप की ट्रॉफी नहीं मिली है। उम्मीद है कि बीसीसीआई को यह ट्रॉफी अलग से सौंपी जाएगी। सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई नवंबर में होने वाली आईसीसी की बैठक में इस पूरे मामले पर एसीसी प्रमुख के खिलाफ औपचारिक विरोध दर्ज कराएगा।

