AIADMK प्रमुख पलानीस्वामी की शाह से मुलाकात के बाद तेज़ हुई तमिलनाडु चुनावी तैयारी, बीजेपी कर रही गठबंधन मज़बूत करने की कोशिश

चेन्नई/नई दिल्ली, 20 सितंबर 2025 — आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026 की रणनीति को अंतिम रूप देने की कवायद में भाजपा ने कमर कस ली है। हाल ही में AIADMK प्रमुख ई. पलानीस्वामी (EPS) ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की, जिससे राज्य में एनडीए गठबंधन की मजबूती की अटकलें तेज हो गई हैं।

सूत्रों के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में तमिलनाडु बीजेपी के शीर्ष नेता भी दिल्ली पहुंचकर अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। इस दौरान गठबंधन की रणनीति, सीटों का बंटवारा और चुनावी कैंपेन की रूपरेखा पर चर्चा होने की संभावना है।

गठबंधन में अड़चनें अभी बाकी

जानकारी के अनुसार, बीजेपी की कुछ सहयोगी पार्टियों के साथ बातचीत में अभी भी कुछ विचारधारात्मक और सीट बंटवारे से

जुड़ी अड़चनें बनी हुई हैं। पार्टी का फोकस इस समय सत्तारूढ़ DMK के खिलाफ वोटों के बंटवारे को रोकने पर है।

बीजेपी, छोटे-छोटे दलों को एनडीए में शामिल कर एकजुट विपक्ष की रणनीति पर काम कर रही है ताकि DMK-विरोधी वोट बैंक को एकसाथ रखा जा सके।

राजनीतिक विश्लेषण

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा तमिलनाडु में अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए AIADMK के साथ गठबंधन को और स्पष्ट दिशा देने की कोशिश कर रही है। चुनावी रणनीति का एक अहम हिस्सा यह भी है कि कमजोर लेकिन प्रभावी क्षेत्रीय दलों को अपने पाले में लाया जाए।