हिंडनबर्ग मामले में गौतम अडाणी को SEBI से मिली क्लीनचिट
हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अडाणी ग्रुप पर लगे मनी लॉन्ड्रिंग और शेयरों की हेराफेरी जैसे गंभीर आरोपों की जांच अब खत्म हो चुकी है। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी को क्लीनचिट दे दी है।
SEBI की जांच में पाया गया कि रिपोर्ट में लगाए गए मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े आरोपों के पीछे कोई ठोस सबूत नहीं मिले। इसके
साथ ही अडाणी ग्रुप के शेयरों में अनियमित ट्रेडिंग या नियामक नियमों का कोई बड़ा उल्लंघन भी सामने नहीं आया।
इस फैसले के बाद अडाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखी गई और निवेशकों का भरोसा फिर से लौटता नजर आ रहा है।

