गुजरात में सरकारी संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामले में गुजरात हाई कोर्ट, सूरत की जिला अदालत, लाल दरवाजा स्थित अहमदाबाद सिटी सिविल एंड सेशंस कोर्ट, साथ ही भरूच, आणंद और राजकोट की अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है, जिससे न्यायिक और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया।
सोमवार देर रात एक अज्ञात व्यक्ति ने सूरत और अहमदाबाद की अदालतों के आधिकारिक ईमेल आईडी पर मेल भेजकर पूरे भवन को RDX से उड़ाने की धमकी दी। इस गंभीर खतरे को देखते हुए संबंधित सभी पांचों अदालतों में तत्काल प्रवेश पर रोक लगा दी गई है और न्यायिक कार्य अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। एहतियातन वकीलों, कर्मचारियों और पक्षकारों को सुरक्षित तरीके से परिसर से बाहर निकाला गया।
सूचना मिलते ही पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। बम निरोधक दस्ता (BDDS) और डॉग स्क्वॉड द्वारा पार्किंग, कैंटीन और प्रत्येक मंजिल की सघन तलाशी ली जा रही है। हालांकि, प्रारंभिक जांच में अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली हैअहमदाबाद क्राइम ब्रांच के डीसीपी अजीत राजियन के अनुसार, बीते दिन से अदालतों को ऐसी धमकियां मिल रही हैं। प्राथमिक जांच में संकेत मिले हैं कि ये धमकी भरे ईमेल भारत के बाहर से भेजे गए हो सकते हैं और इनका उद्देश्य केवल भय और अफरा-तफरी फैलाना प्रतीत होता है। मामले की गहन जांच जारी है।
आगे पढ़े : गुजरात ATS द्वारा पकड़े गए 3 आतंकी, अब NIA करेगी जांच

