गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस केस में दो और शूटर्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम गौरव और आदित्य हैं और दोनों का संबंध कुख्यात हिमांशु भाऊ गैंग से बताया जा रहा है। पुलिस ने इन्हें शाहबाद डेयरी इलाके से दबोचा है।
सीसीटीवी में कैद हुए थे दोनों शूटर
पुलिस के मुताबिक 17 अगस्त की सुबह गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित एल्विश यादव के आवास के बाहर तीन बाइक सवार बदमाशों ने दो दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाईं थीं। इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में गौरव और आदित्य को ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए देखा गया था। जांच में सामने आया है कि इन दोनों को फायरिंग के बदले 50-50 हजार रुपये दिए गए थे।
विदेश से चल रहा था गिरोह का नेटवर्क
पुलिस जांच में पता चला है कि गौरव और आदित्य, फरीदाबाद निवासी कुख्यात गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया के संपर्क में थे। नीरज इस वक्त अमेरिका में है और वहीं से गैंग के जरिए वारदातों को अंजाम दिलवा रहा है।
पहले भी हो चुकी थी गिरफ्तारी
इससे पहले पुलिस ने फरीदाबाद में हुई एक मुठभेड़ के बाद इशांत गांधी उर्फ ईशू नामक शूटर को गिरफ्तार किया था। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में ईशू के पैर में गोली लगी थी और फिर उसे दबोच लिया गया था। सीसीटीवी फुटेज में भी ईशू को गोली चलाते हुए देखा गया था।
बाइक मुहैया कराने वाला भी पकड़ा गया
पुलिस ने इस मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने हमलावरों को मोटरसाइकिल उपलब्ध कराई थी। उसकी पहचान जतिन (24), निवासी पर्वतीया कॉलोनी, फरीदाबाद के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार जतिन ने योजना बनाने और हमलावरों को बाइक देने में मदद की थी।
भाऊ गैंग ने ली थी जिम्मेदारी
हमले की जिम्मेदारी कुख्यात भाऊ गैंग ने ली थी। घटना के समय एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे, हालांकि परिवार के सदस्य घर में थे। गनीमत रही कि इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ।
पुलिस की जांच जारी
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और इस दौरान गैंग के कई बड़े राज़ खुलने की उम्मीद है। पुलिस अब विदेश में बैठे गैंग के मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

