‘राइज एंड फॉल’ से पवन सिंह की विदाई, धनश्री संग नाराज़गी वाला वीडियो वायरल

राइज एंड फॉल’ से पवन सिंह की अचानक विदाई, धनश्री संग केमिस्ट्री और नाराज़गी वाला वीडियो वाय
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ को बीच में ही अलविदा कह दिया है, लेकिन शो में बिताए उनके पल और खासकर धनश्री वर्मा के साथ उनकी केमिस्ट्री अब भी चर्चा का विषय बनी हुई है।

शो के दौरान पवन सिंह और धनश्री की नजदीकियों को फैंस ने काफी पसंद किया था। पवन अक्सर धनश्री की तारीफ करते नजर आते थे, जिससे सोशल मीडिया पर इनकी बॉन्डिंग को लेकर जबरदस्त क्रेज था।

हाल ही में वायरल हुई एक वीडियो क्लिप में पवन सिंह कुछ कंटेस्टेंट्स पर नाराज़ होते नजर आए, जिसमें धनश्री वर्मा भी शामिल थीं। वीडियो में पवन सिंह अपनी नाराज़गी स्पष्ट तौर पर जाहिर करते हैं, जिसके बाद धनश्री ने तुरंत माफी मांग ली।

शो से उनके अचानक बाहर जाने के पीछे की असली वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन मेकर्स लगातार उनके क्लिप्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, जिससे शो को अतिरिक्त लोकप्रियता

मिल रही है।