मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। अशोकनगर जिले के रुसल्ला गांव के दौरे पर पहुंचे सीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं की नीयत हमेशा से ही जनता को गुमराह करने और भ्रम फैलाने की रही है।
उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के हालिया बयान का जवाब देते हुए कहा कि पटवारी का यह कहना कि लाड़ली बहना योजना की राशि से महिलाएं शराब पी रही हैं, पूरी तरह निराधार और महिलाओं का अपमान करने वाला है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों को लेकर इस तरह की गलत बयानबाजी और झूठ फैलाने पर कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए। उन्होंने महिलाओं से सीधा संवाद करते हुए कहा कि कांग्रेस वाले अगर गांव में आएं और आपसे सवाल करें तो बहनों चप्पल तैयार रखना। उन्हें ये बताना कि

