IND vs SA 5th T20: शुभमन गिल बाहर, तीन बदलावों के साथ उतरी टीम इंडिया

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिससे टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला।

इस अहम मुकाबले के लिए भारतीय टीम में तीन बड़े बदलाव किए गए। टीम के उपकप्तान शुभमन गिल पैर में चोट के कारण बाहर हो गए, जबकि पिछली जीत के हीरो रहे दो खिलाड़ियों को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया। कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने टीम संतुलन को ध्यान में रखते हुए ये फैसले लिए।

गिल की जगह संजू सैमसन को मौका

शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया है। सैमसन इस सीरीज में पहली बार खेल रहे हैं और ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। गिल का इस सीरीज में प्रदर्शन भी अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा था।

बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर की वापसी

गेंदबाजी विभाग में भी बदलाव देखने को मिले। जसप्रीत बुमराह की वापसी के चलते युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बाहर बैठना पड़ा। वहीं ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को स्पिनर कुलदीप यादव की जगह टीम में शामिल किया गया। बुमराह की वापसी से भारतीय पेस अटैक को मजबूती मिली है।

भारत की प्लेइंग XI

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा,
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या,
शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर),
वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती,
जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग XI

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स,
एडन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस,
डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा,
जॉर्ज लिंडे, मार्को यानसेन,
कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी,
ऑटनील बार्टमैन

मैच का हाल

14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 158 रन रहा।
हार्दिक पंड्या ने सिर्फ 7 गेंदों में 31 रन ठोक दिए, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे।
तिलक वर्मा 27 गेंदों में 46 रन बनाकर क्रीज पर टिके रहे।
इससे पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव 7 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए।

आगे पढ़े : गुजरात में SIR के बाद ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी, 73.73 लाख नाम हटे