भारत ने 25 अगस्त 2025 से अमेरिका के लिए सभी डाक सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कीं। अब सिर्फ 100 डॉलर तक के पत्र और गिफ्ट ही भेजे जा सकेंगे।
25 अगस्त से नहीं भेजे जा सकेंगे पार्सल
भारत के डाक विभाग ने घोषणा की है कि 25 अगस्त 2025 से अमेरिका जाने वाली सभी प्रकार की डाक वस्तुओं की बुकिंग अस्थायी रूप से निलंबित कर दी जाएगी। हालांकि, 100 डॉलर तक के पत्र, दस्तावेज और गिफ्ट आइटम पर यह रोक लागू नहीं होगी।
अमेरिकी प्रशासन का नया आदेश
30 जुलाई 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश (Executive Order No. 14324) जारी किया, जिसमें 800 डॉलर तक के सामान पर मिलने वाली ड्यूटी-फ्री छूट समाप्त कर दी गई। अब 29 अगस्त से अमेरिका भेजे जाने वाले हर सामान पर कस्टम ड्यूटी लागू होगी।
एयर कैरियर कंपनियों ने जताई असमर्थता
अमेरिकी कस्टम एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) ने 15 अगस्त को दिशा-निर्देश जारी किए, लेकिन अभी भी “क्वालिफाइड पार्टीज़” और शुल्क वसूली की प्रक्रिया पर स्पष्टता नहीं है। इसी वजह से एयर कैरियर कंपनियों ने अमेरिका जाने वाली डाक खेप स्वीकार करने से इंकार कर दिया।
किन वस्तुओं पर मिलेगी छूट?
- पत्र और दस्तावेज
- 100 डॉलर तक मूल्य के गिफ्ट आइटम
ग्राहकों को मिलेगा रिफंड
जिन ग्राहकों ने पहले ही बुकिंग कर ली थी लेकिन अब पार्सल नहीं भेजा जा सकता, उन्हें डाक विभाग की ओर से शुल्क वापसी (Refund) का विकल्प दिया जाएगा।
कब बहाल होंगी सेवाएं?
डाक विभाग ने कहा है कि वह CBP और USPS के साथ लगातार संपर्क में है और जल्द से जल्द अमेरिका के लिए पूर्ण सेवाएं बहाल करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।
ये भी पढ़ें – WHO रिपोर्ट: दुनिया में हर 6 वयस्क बांझपन से जूझ रहा है

