तमिलनाडु के करूर में विजय की रैली में भगदड़, 39 की मौत और 100 से ज्यादा घायल

तमिलनाडु के करूर में शनिवार को अभिनेता से नेता बने थलपति विजय की रैली के दौरान बड़ा हादसा हो गया। रैली में मची भगदड़ में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हैं। घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

मुआवजे का ऐलान

इस दुखद घटना के बाद विजय ने शोक जताते हुए मृतकों के परिवारों के लिए 20-20 लाख रुपये की आर्थिक मदद और घायलों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विजय ने लिखा कि वह गहरे दुख में हैं और इस हादसे ने उन्हें भीतर तक हिला दिया है।

7 घंटे देर से पहुंचे विजय, भीड़ हुई बेकाबू

जानकारी के अनुसार, टीवीके ने रैली का समय दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक तय किया था, लेकिन विजय शाम 7 बजे के बाद मंच पर पहुंचे। इस दौरान भारी भीड़ स्थल पर उमड़ चुकी थी। लोग भूख-प्यास से बेहाल हो चुके थे। जब विजय भाषण देने लगे, तब भीड़ ने पानी की मांग की और कई लोग बेहोश होकर गिरने लगे।

विजय ने मंच से एम्बुलेंस को रास्ता देने की अपील की, लेकिन भीड़ इतनी घनी थी कि लोगों को निकालना मुश्किल हो गया। बावजूद इसके विजय ने अपना भाषण जारी रखा।

बिजली गुल होने से अफरा-तफरी

करीब 7:30 बजे विजय का भाषण खत्म होने के बाद अचानक बिजली गुल हो गई। पहले से ही परेशान भीड़ अचानक बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। सड़क संकरी होने की वजह से हालात और बिगड़ गए। कई लोग भागने के दौरान सड़क किनारे नाले में गिर गए, जबकि कुछ छतों पर चढ़कर नीचे आ गिरे। पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।

प्रत्यक्षदर्शियों की पीड़ा

हादसे में बच्चों समेत कई लोगों की मौत हो गई। पीड़ित परिवारों ने आरोप लगाया कि पानी और भोजन की कोई व्यवस्था नहीं थी, भीड़ पर नियंत्रण के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे।

एक पीड़ित विनोद कुमार ने बताया कि उनकी भाभी और 7 व 11 साल के दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है। वहीं, अश्विन कुमारन नाम के युवक ने बताया कि उनकी मां जयंती (45) की इस भगदड़ में जान चली गई। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस और टीवीके कार्यकर्ता व्यवस्था करने में नाकाम रहे।

भीड़ अनुमान से ढाई गुना ज्यादा

तमिलनाडु के डीजीपी जी. वेंकटरामन ने बताया कि आयोजकों ने करीब 10 हजार लोगों के आने का अनुमान लगाया था, लेकिन रैली स्थल पर लगभग 27 हजार लोग पहुंच गए। भीड़ पर काबू पाने के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए थे।

FIR और जांच कमेटी

इस हादसे के बाद पुलिस ने विजय की पार्टी टीवीके के दो नेताओं — आनंद और निर्मल कुमार — के खिलाफ FIR दर्ज की है। साथ ही राज्य सरकार ने घटना की जांच के लिए विशेष कमेटी का गठन किया है।