लालू यादव और परिवार के खिलाफ ‘लैंड फॉर जॉब’ केस में हर दिन होगी सुनवाई: दिल्ली कोर्ट

लैंड फॉर जॉब केस: लालू यादव और परिवार के खिलाफ अब हर दिन चलेगी सुनवाई, स्पेशल कोर्ट का बड़ा आदेश

नई दिल्ली, 22 सितंबर 2025 —
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के संस्थापक और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को लेकर दिल्ली की स्पेशल कोर्ट ने ‘लैंड फॉर जॉब’ घोटाले में बड़ा फैसला सुनाया है।

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने निर्देश दिया है कि 13 अक्टूबर 2025 से इस मामले की सुनवाई रोज़ाना (डे-टू-डे बेसिस) पर की जाएगी। कोर्ट का कहना है कि यह मामला गंभीर आर्थिक अपराधों से जुड़ा है, इसलिए इसमें तेजी से न्यायिक प्रक्रिया पूरी किया जाना जर

इस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लालू यादव के अलावा उनके परिवार के कई सदस्य आरोपी हैं:

राबड़ी देवी (पत्नी, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री)

तेजस्वी यादव (बेटा, उपमुख्यमंत्री, बिहार)

तेज प्रताप यादव (बेटा)

मीसा भारती (बेटी, राज्यसभा सांसद)

हेमा यादव (बेटी)

यह मामला तब का है जब लालू यादव रेल मंत्री थे। आरोप है कि रेलवे में नौकरी दिलवाने के बदले उम्मीदवारों से सस्ती दरों पर ज़मीनें खरीदी गईं। बाद में इन्हीं जमीनों को परिवार के सदस्यों के नाम पर स्थानांतरित कर दिया गया।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) इस मामले की जांच कर रहे हैं। आरोप है कि इस घोटाले के जरिए करोड़ों रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग की गई।

अब कोर्ट ने आदेश दिया है कि:

13 अक्टूबर से हर दिन सुनवाई होगी

सभी आरोपियों को नियमित रूप से पेश होना होगा

गवाहों की तेजी से पेशी और जिरह की जाएगी