अमित शाह पर महुआ मोइत्रा का विवादित बयान, बोलीं – “सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए”

तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है। पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठ और सीमा सुरक्षा के मुद्दे पर बोलते हुए महुआ मोइत्रा ने कहा कि अगर घुसपैठ रोकने में नाकामी हो रही है तो “अमित शाह का सिर काटकर प्रधानमंत्री की टेबल पर रख देना चाहिए।”

क्या कहा महुआ मोइत्रा ने?

महुआ मोइत्रा ने अवैध घुसपैठ पर केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा –

“प्रधानमंत्री लाल किले से कहते हैं कि बांग्लादेशी घुसपैठ हो रही है और देश की डेमोग्राफी बदल रही है। जब वह यह कह रहे थे, तो गृहमंत्री सामने बैठकर तालियां बजा रहे थे। अगर सीमा की रक्षा कोई नहीं कर रहा और रोजाना लाखों की संख्या में लोग भारत में घुस रहे हैं, तो सबसे पहले अमित शाह का सिर काटकर प्रधानमंत्री की टेबल पर रखना चाहिए।”

बीएसएफ की भूमिका पर भी उठाए सवाल

महुआ मोइत्रा ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बीएसएफ पर स्थानीय लोग भरोसा नहीं करते और वास्तविकता में बंगाल में घुसपैठ का असर आम जनता को नहीं दिखता। उन्होंने तर्क दिया कि अगर घुसपैठ जारी है तो उसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से गृह मंत्रालय और बीएसएफ पर है।

राजनीतिक बवाल तेज

महुआ मोइत्रा के इस बयान ने सियासत में बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है। बीजेपी कार्यकर्ता संदीप मजूमदार ने नदिया कोतवाली थाने में उनके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि यह बयान न केवल आपत्तिजनक है, बल्कि लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ भी है।