मैथिली ठाकुर लड़ेंगी बिहार चुनाव? भाजपा नेताओं से मुलाकात के बाद सियासी हलचल तेज, बेनीपट्टी या अलीनगर सीट से उतरने की संभावना

पटना, अक्टूबर 2025:
बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इस बीच, बिहार की प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर के राजनीति में उतरने की अटकलों ने जोर पकड़ लिया है। जबलपुर के भेड़ाघाट में आयोजित नर्मदा महोत्सव में शामिल होने के दौरान मैथिली ठाकुर ने पहली बार इन चर्चाओं पर खुलकर प्रतिक्रिया दी।

मीडिया से बातचीत में मैथिली ठाकुर ने कहा,

“पिछले कुछ दिनों से जिस तरह मेरे नाम को लेकर चर्चा हो रही है, उससे लगता है कि कुछ नया होने वाला है। अगर चुनाव में उतरने का मौका मिलता है तो यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी। राजनीति में आने पर मेरा ध्यान सिर्फ इस बात पर रहेगा कि मैं लोगों की मदद किस तरह कर सकती हूं।”

मैथिली ठाकुर ने स्पष्ट किया कि अगर उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से टिकट मिलता है, तो वे चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने क्षेत्र दरभंगा और मधुबनी के विकास के लिए काम करना चाहती हैं। मैथिली ने यह भी बताया कि नित्यानंद राय और विनोद तावड़े जैसे विजनरी नेताओं से प्रेरणा लेकर वे बिहार लौटना चाहती हैं।

भाजपा नेताओं से मुलाकात के बाद बढ़ीं अटकलें

हाल ही में मैथिली ठाकुर ने अपने पिता रमेश ठाकुर के साथ भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की। राजनीतिक हलकों में इस मुलाकात को उनके संभावित चुनावी पदार्पण का संकेत माना जा रहा है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने भी 5 अक्टूबर को अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर मैथिली ठाकुर के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा,

“वर्ष 1995 में लालू राज आने पर जो परिवार बिहार छोड़कर चले गए थे, उस परिवार की बिटिया मैथिली ठाकुर अब बदलते बिहार की रफ्तार देखकर वापस आना चाहती हैं।”

अलीनगर या बेनीपट्टी सीट से उतर सकती हैं मैथिली

सूत्रों के अनुसार, मैथिली ठाकुर मिथिलांचल क्षेत्र की अलीनगर या बेनीपट्टी सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं। उन्होंने खुद भी कहा कि अगर पार्टी मौका देती है तो वे इन दोनों सीटों में से किसी एक से चुनाव लड़ना चाहेंगी।

मिथिला संस्कृति की प्रतिनिधि

दरभंगा की रहने वाली मैथिली ठाकुर लोक संगीत और मिथिला संस्कृति की लोकप्रिय चेहरा हैं। वे सोशल मीडिया पर भी बेहद लोकप्रिय हैं और लाखों फॉलोअर्स उन्हें पसंद करते हैं। इसी वर्ष वे 25 वर्ष की हुई हैं।

मैथिली ने कहा,

“बिहार के युवाओं के विकास के लिए काम करना बहुत जरूरी है। अगर मैं अपने क्षेत्र की सेवा कर सकूं, तो इससे बड़ी खुशी मेरे लिए और कुछ नहीं होगी।”