कौन हैं मनिका विश्वकर्मा? जिन्होंने जीता मिस यूनिवर्स इंडिया 2025, अब करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

सपनों को सच करने वाली गंगानगर की बेटी मनिका विश्वकर्मा ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज अपने नाम कर लिया है। जयपुर में आयोजित इस प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट में मनिका के सिर पर जैसे ही ताज सजाया गया, पूरे हॉल में तालियों की गड़गड़ाहट और खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

अब मनिका साल 2025 के अंत में थाईलैंड में होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

जीत के बाद क्या बोलीं मनिका विश्वकर्मा?

मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज सिर पर सजने के बाद मनिका विश्वकर्मा कहती हैं, ‘मेरा सफर शहर गंगानगर से शुरू हुआ। मैं दिल्ली आई और इस ब्यूटी कॉम्पिटिशन की तैयारी की। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने मेरी मदद की और मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया। यह ब्यूटी कॉम्पिटिशन एक खास दुनिया है, यहां हमारे अलग ही पर्सनालिटी, कैरेक्टर डेवलप होता है। यह जिम्मेदारी एक साल भर की नहीं, जिंदगी भर के लिए मेरे साथ रहेगी।’

ज्यूरी मेंबर उर्वशी रौतेला की प्रतिक्रिया:

मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 की ज्यूरी मेंबर के तौर पर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी इवेंट में मौजूद थीं। वह मनिका विश्वकर्मा की जीत पर खुश हैं। उर्वशी कहती हैं, ‘कॉम्पिटिशन बहुत मुश्किल था, लेकिन विनर हमारे साथ है। हमें बहुत खुशी है कि मनिका विनर बनीं। अब वह मिस यूनिवर्स में हमें जरूर गर्व करने का मौका देंगी।’

कौन हैं मनिका विश्वकर्मा?

  • मूल रूप से गंगानगर, राजस्थान की रहने वाली।
  • दिल्ली में मॉडलिंग करियर की शुरुआत की।
  • मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 की विनर रह चुकी हैं।
  • अब भारत की ओर से 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।