एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2025: मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता ब्रॉन्ज मेडल

कजाकिस्तान (श्यामकेंट): भारत की स्टार महिला निशानेबाज मनु भाकर ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से देश का नाम रोशन किया। उन्होंने एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 की महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया।

फाइनल में शानदार प्रदर्शन

19 अगस्त को हुए फाइनल मुकाबले में मनु भाकर ने 219.7 अंक हासिल किए और तीसरे स्थान पर रहीं। इस प्रतियोगिता में चीन की कियानके मा (243.2 अंक) ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि दक्षिण कोरिया की जिन यांग (241.6 अंक) ने रजत पदक पर कब्जा जमाया।

क्वालीफिकेशन राउंड से लेकर फाइनल तक का सफर

मनु भाकर ने क्वालीफिकेशन राउंड में 583 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि फाइनल में उनकी शुरुआत धीमी रही और पहले पांच शॉट्स के बाद वह पांचवें स्थान पर थीं। लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की।
11वें शॉट पर 10.5 का स्कोर लगाकर मनु ने खुद को टॉप-3 में पहुंचाया। हालांकि 17वें शॉट पर 9.7 अंक के कारण वह बाहर होने की कगार पर थीं, लेकिन संयम बनाए रखते हुए उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया।

टीम इवेंट में भी जीता ब्रॉन्ज

व्यक्तिगत स्पर्धा के अलावा भारत ने टीम इवेंट में भी कांस्य पदक हासिल किया। मनु भाकर, सुरुचि सिंह और पलक गुलिया की तिकड़ी ने मिलकर कुल 1730 अंक बनाए। वह स्वर्ण पदक विजेता चीन (1740 अंक) से 10 और रजत पदक विजेता कोरिया गणराज्य (1731 अंक) से केवल 1 अंक पीछे रहीं।

भारत की अन्य निशानेबाजों का प्रदर्शन

  • ईशा सिंह – 577 अंक (9वां स्थान, केवल रैंकिंग प्वाइंट्स के लिए हिस्सा लिया)
  • सुरुचि सिंह – 574 अंक (12वां स्थान)
  • पलक गुलिया – 573 अंक (17वां स्थान)
  • सुरभि राव – 570 अंक (25वां स्थान)

मनु भाकर की लगातार सफलता

मनु भाकर हाल ही में पेरिस ओलंपिक 2024 में दो पदक जीतकर सुर्खियों में आई थीं। अब एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर उन्होंने एक बार फिर साबित किया है कि वह भारत की सबसे भरोसेमंद निशानेबाजों में से एक हैं।