प्रधानमंत्री मोदी और इटली की पीएम मेलोनी की फोन पर बातचीत, यूक्रेन युद्ध पर जताई चिंता
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से फोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन में जारी युद्ध को लेकर चर्चा की और जल्द शांति बहाल होने की उम्मीद जताई।
जानकारी के मुताबिक, बातचीत में दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग को और मजबूत करने पर भी सहमति बनी। मोदी और मेलोनी ने द्विपक्षीय रिश्तों को नए स्तर पर ले जाने की इच्छा जाहिर की और वैश्विक चुनौतियों पर मिलकर काम करने का भरोसा दिया।
विशेषज्ञों का मानना है कि भारत और इटली के बीच सहयोग बढ़ने से न सिर्फ आर्थिक क्षेत्र बल्कि रणनीतिक संबंध भी मजबूत होंगे।

