इम्फाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मणिपुर का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री सचिव पूनीत कुमार गोयल ने बताया कि यह दौरा राज्य में शांति, सामान्यता और विकास की दिशा में अहम कदम होगा।
गौरतलब है कि मणिपुर में दो साल पहले कुकी और मैतेई समुदाय के बीच जातीय हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में 260 से ज्यादा लोगों की जान गई थी और हजारों परिवार विस्थापित हुए थे। आज भी बड़ी संख्या में लोग राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं।
प्रधानमंत्री का यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब विपक्ष लगातार उन पर मणिपुर न जाने का आरोप लगा रहा था। विपक्ष का कहना है कि प्रधानमंत्री को हिंसा के तुरंत बाद राज्य जाकर पीड़ितों से मिलना चाहिए था।
सूत्रों के अनुसार मोदी इस दौरे में राज्य प्रशासन और समुदायों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर शांति और संवाद की अपील करेंगे। साथ ही विकास परियोजनाओं पर भी चर्चा हो सकती है।
जनता को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री की मौजूदगी से राज्य में स्थिरता लौटेगी और विस्थापित लोगों के पुनर्वास की प्रक्रिया तेज होगी।

