बिहार सरकार ने ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को आशा और ममता कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी की घोषणा की। इस फैसले से प्रदेश की लगभग एक लाख आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा।
सरकार के नए निर्णय के अनुसार, आशा कार्यकर्ताओं को अब 1,000 रुपये की जगह 3,000 रुपये मासिक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वहीं, ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव 300 रुपये के बजाय अब 600 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। यह बढ़ोतरी स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत महिलाओं के लिए एक बड़ा तोहफा मानी जा रही है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट के जरिए यह जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, “नवंबर 2005 में सरकार बनने के बाद से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में आशा और ममता कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही है। उनके योगदान को सम्मान देते हुए उनकी प्रोत्साहन राशि में वृद्धि का निर्णय लिया गया है।”
नीतीश कुमार ने कहा कि इस निर्णय से इन कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और वे और अधिक उत्साह के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में योगदान देंगी। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि सरकार भविष्य में भी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए ऐसे ही सकारात्मक कदम उठाती रहेगी।

