“कुछ लोग गजवा-ए-हिंद चाहते हैं” धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कुछ लोग भारत को गजवा-ए-हिंद (एक कट्टर इस्लामी अवधारणा) बनाना चाहते हैं। ❝ लेकिन हमारा सपना है भगवा-ए-हिंद ❞ यानी भारत को एक हिंदू राष्ट्र बनाना।
“हिंदू राष्ट्र की शुरुआत बिहार से होगी” उन्होंने कहा कि अगर भारत हिंदू राष्ट्र बनता है तो इसकी शुरुआत बिहार से होगी। “धर्म पर घात हुआ तो प्रतिघात करूंगा” उन्होंने चेताया कि अगर सनातन धर्म पर हमला हुआ, तो वे उसका प्रतिकार करेंगे।
यह बयान 6 जुलाई 2025 को पटना के गांधी मैदान में हुए सनातन महाकुंभ के दौरान दिया गया।यह आयोजन बिहार विधानसभा चुनावों से कुछ ही महीने पहले हुआ, जिससे इसके राजनीतिक मायने भी सामने आए हैं। उन्होने धीरेंद्र शास्त्री ने पटना के महाकुंभ मंच से हिंदू एकता, भगवा राष्ट्रवाद और जातिवाद विरोध की बात करते हुए सांस्कृतिक जागरण का संदेश दिया। बयान चुनावी और सामाजिक पृष्ठभूमि में काफी प्रभावशाली माना जा रहा है।

